Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts
Showing posts with label Hindi Jokes. Show all posts

Wednesday, February 24, 2021

Your woes you manage

 पति पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ। पति दुखी होकर एक सत्संग में चला गया। वापस आया तो पत्नी ने पूछा – कहां गए थे।

पति बोला :- प्रवचन सुनने।
पत्नि बोली :- कुछ असर पड़ा या नहीं।
पति कुछ नहीं बोला और अपनी पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी शरमाते हुए बोली :- क्या प्रवचन में रोमांस करने के लिए कहा है?
पति (लंबी सांस छोड़ते हुए) :- नहीं, महात्मा जी का कहना है कि अपने दुःख खुद उठाओ!!
Source:jokes11.com

Wednesday, July 24, 2019

Matrimonial

एक *मारवाड़ी* पिता अपनी बेटी के लिये लड़का देखने गया । 
उन्होंने ल़ड़के के पिता से पूछा –

“ *छोरो* काई करे है ?”
ल़ड़के का पिता – *सीए* है।
उन्होंने पूछा – *छोरा की बहन* काई करे है?
लड़के का पिता – बा भी *सीए* है ।
उन्होंने फिर पूछा – *छोरा की माँ* काइ करे है?

लड़के का पिता – बा भी *सीए* है ।

उन्होंने फिर पूछा – अरे वाह ! सब *सीए* है, 
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता – ना ना… *मैं तो घाघरा ब्लाउज कटींग करू हूँ* … ये सब लोग *सीए* है…

Saturday, December 9, 2017

गब्बर: कितने आदमी थे?

सांभा: सरदार दो।

गब्बर: मुझे गिनती नहीं आती, दो कितने होते हैं?

सांभा: सरदार दो, एक के बाद आता है।

गब्बर: और दो के पहले?

सांभा: दो के पहले एक आता है सरदार।

गब्बर:तो बीच में कौन आता है?

सांभा: बीच में कोई नहीं आता सरदार।

गब्बर: तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?

सांभा: एक के बाद ही दो आ सकता है क्योंकि दो, एक से बड़ा है सरदार।

गब्बर: दो, एक से कितना बड़ा है।

सांभा: दो, एक से एक बड़ा है सरदार।

गब्बर:अगर दो, एक से एक बड़ा है तो एक, एक से कितना बड़ा है?

सांभा: सरदार अब आप मुझे गोली ही मार दो मैंने आपका  नमक ही खाया है च्यवनप्राश नही।
एक बैँक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैँक मेँ मौजूद लोगोँ को चेतावनी देते हुए कहा
"ये पैसा देश का है और जान आपकी अपनी
सब लोग लेट जाओ तूरंत .... क्विक"
सब लोग लेट गये !

इसे कहते हैँ - 'Mind Changing Concept'

लुटेरों का एक साथी जो कि MBA किये हुआ था,
उसने कहा कि पैसे गिन लेँ?
मुखिया ने कहा बेवकूफ वो टीवी पर देखना न्यूज में,

इसे कहते हैँ - 'Experience'

लुटेरे 20 लाख लेकर भाग गए. असिस्टेंट मैनेजर ने कहा - 'एफ आई आर' करें?
मैनेजर ने कहा - '10 लाख निकाल लो और जो हमने 50 लाख का
गबन किया वो भी लूट में जोड़ लो .... काश हर महीने डकैती हो'

इसे कहते हैँ - 'Opportunity'

टीवी पर न्यूज आई - "बैँक से 80 लाख लूटे"
लुटेरोँ ने कई बार गिने 20 लाख ही थे
उनको समझ में आ गया कि इतनी जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,
जबकि साले मैनेजर ने 60 लाख यूं ही बना लिए

अब इसे कहते हैँ MANAGEMENT!
Pappu ne "FM Radio Station" call ki : Hello.. ji ye 98.9 FM Radio station hai ?


शादी के दो दिन बाद उस ब्यूटी पार्लर में गया जहां से उसकी बीबी ने शादी से पहले मेकअप करवाया था।
उसने पार्लर वाली मैडम को एक iphone X गिफ्ट में दिया।
मैडम ने ख़ुशी से फ़ोन का पैकेट खोला तो उसमे से नोकिआ-1100 निकला। साथ में एक पेपर मे लिखा हुआ था "same feeling here "

Saturday, March 25, 2017

# 11

पति शराब पीकर घर आया लेकिन पत्नी की बातें ना सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप लेकर काम करने का नाटक करने लगा ...

पत्नी : आज फिर पीकर आये हो ...

पति : नहीं तो

पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या टाइप कर रहा है बेवड़े ??
____________________________
अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

पत्नी : " फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी " ??b

पति :  " माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम " !!

पत्नी :  " फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था " ??

पति :  " सिमरन " !!

पत्नी :  " सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है " ??

पति :  " दो महीने "
" लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो " ??

पत्नी : " आज मेरा बर्थडे था "

Friday, October 28, 2016

# 5


हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता... लोग सवाल उल्टे करते हैं। नहीं यकीन आता, तो पढ़िए मस्त जोक

जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?

आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए ।

ग्राहक: थारी भैंस की एक आंख तो खराब सै, फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपये मांगन लाग्र्या सै?

आदमी: तन्नै भैंस दूध खात्तर चाहिए या नैन-मटक्का करन खात्तर..?????

हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के...?

ताऊ: बड़े कर सके है के !!


 एक दिन पड़ोस का हरयाणवी छोरा आ के बोल्या-

" रे चाचा, अपनी इस्त्री देदे... "

चाचा ने अपनी जनानी की ओर  इसारा करया और बोला- " ले जा, वा बैठी.. "

छोरा चुप चाप देखन लाग्या...
बोला- " चाचा यो नहीं, कपडे वाली.."

चाचा बोल्या- " भले मानस, यो तन्ने बगेर कपड़े दिखे है के ??? "

छोरा गुस्से में चीखा- " रा चाचा
बावला ना बन, करंट वाली इस्त्री.."

चाचा- " बावले, हाथ ते लगा के देख...जे ना मारे करंट, फेर कहिये..."


ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा
पढाई मै कैसा सै ?"

मास्टर  -"चौधरी यू समझ ले,......आर्यभट्ट ने जीरो  की खोज इसके खातिर ही करी थी ।"

Thursday, October 27, 2016

# 4  

एक व्यक्ति ने अपने
Facebook status में लिखा-
        " बीवी चाहिए "

  5 लड़कियों ने इसे Like किया
                और
1500 लोगों ने Comment किया
      "  "मेरी लेजा यार ..

  जवाब में उस व्यक्ति ने लिखा-

  " मांग नहीं रहा कमीनो....
        ... पूछ रहा हूँ

          बीवी  चाहिए ?

Contributed by RB


# 1

उन दिनों कानून बड़ा सख्त था.....फिर भी चचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था,

शर्ट पर भी लाल धब्बे थे.....

सब घबरा गए......... तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए...बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया.... एक ने जूते/मोजे उतारना शुरू किया.....सब सदमे में थे....इतना खून

चचा से पूछा....चचा क्या हुआ?....कौनो बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?

नाहीं रे.....प्रेक्टिस नहीं न हेलमेट पहनने का...... तो पान थूकते बखत भूला गए की शीशा बन्द है

By Funny Skull